औली: जहां उत्सव है ठंड
पंकज घिल्डियाल धुंध में लिपटे बादल और बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों का अद्भुत सौन्दर्य। आसमां छूते ऊंचे-ऊंचे पर्वत। हरे-भरे खेत, छोटे-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच दूर-दूर तक दिखती बर्फीली चोटियों के दिलकश नजारे। ठंडी हवाओं के झौंके लिए यह जगह है औली। Auli: favorite destination for sking adventure sports. जोशीमठ से 16 किमी दूर आगे औली उत्तराख्ंाड के ऊपरी भाग में स्थित है। यहां सिर्फ बर्फ ही नहीं, साथ में है भरपूर हरियाली। ऊंची-नीची पहाड़ियों पर बिछी मुलायम हरी घास, पतले और घुमावदार रास्ते और जहां तक नजर आए, वहां तक केवल पहाड़ ही दिखते हैं। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है और सैलनियों को यही प्राकृतिक नजारा बेहद लुभाता है। औली, न सिर्फ घूमने-फिरने के लिहाजा से एक खूबसूरत जगह है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कीइंग के लिए एक जाना पहचाना नाम भी है। हर साल फरवरी के अंत में यहा स्कीइंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है। यहां छोटी अवधि के स्कीइंग ट्रेनिंग कोर्स भी करवाए जाते हैं। बर्फबारी के साथ एंडवेंचर का आनंद उठाना हो तो देश में औली जैसा कोई डेस्टिनेशन नह...
wonderful!
ReplyDelete